हिमाचल में फिर बदलेंगे मौसम के तेवर, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
हिमाचल में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। हालांकि आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे।
मौसम विभाग ने एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में भारी बारिश तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि 1 अप्रैल भारी बारिश हो सकती है।
किसानों की बढ़ी चिंता
लगातार खराब मौसम के कारण भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते किसानों की चिंता अब बढ़ने लगी है। बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। तो वहीं दूसरे तरफ सेब की फसल भी खराब होने की कगार पर पहंुच गई है।