सूखे जैसे हालात में पहुंचा हिमाचल प्रदेश, एक हफ्ते तक राहत के आसार नहीं !
नवंबर के पहले हफ्ते में भी बारिश की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक मौसम यूं ही साफ बना रहेगा
ब्यूरो: प्रदेश में अक्टूबर महीने में 4 साल बाद बेहद कम बारिश मापी गई है. नवंबर के पहले हफ्ते में भी बारिश की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक मौसम यूं ही साफ बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस बार सूखे जैसे हालात बनने की संभावना है। 1 से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में सामान्य बारिश 25.1 मिमी तक होती है, लेकिन इस बार महज़ 0.7 मिमी बारिश ही हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 6 जिलों चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में बिल्कुल बारिश नहीं हुई। ऊना में सबसे ज्यादा 8.6 मिमी बारिश हुई है, लेकिन यह भी सामान्य से 54 फीसदी कम है। कांगड़ा में पूरे महीने में सिर्फ 1.5 मिमी, लाहौल स्पीति में 0.1 मिमी और मंडी में 3.4 मिमी बारिश हुई।
यह राज्य की कृषि और बागवानी के लिए भी अच्छे संकेत नहीं हैं। कम बारिश की वजह से जल स्रोतों में पानी का स्तर भी कम होने लगा है, सूखे के चलते किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 7 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। बारिश या बर्फबारी न होने से तापमान सामान्य से अधिक है। इस कारण नवंबर का महीना शुरू होने के बावजूद ठंड का अहसास नहीं हो रहा है।