HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल में 10वीं कक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, रिधिमा बनी टॉपर, ऐसे चेक करें परिणाम

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE धर्मशाला ने आज यानी 7 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है।

By  Deepak Kumar May 7th 2024 12:37 PM
HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल में 10वीं कक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, रिधिमा बनी टॉपर, ऐसे चेक करें परिणाम

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE धर्मशाला ने आज यानी 7 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल पास प्रतिशत 74.61 फीसदी रहा। 

एचपी बोर्ड 10वीं में छात्रा रिधिमा शर्मा ने किया टॉप 

इस साल 2024 में एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है, जिसने 700 में से 699 अंक (99.86 प्रतिशत) लेकर प्रदेशभर में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला के न्यूगल स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 698 (99.71%) ने हासिल किया। तीसरे स्थान पर 3 बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। सरकारी स्कूल बरठी के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति टेक्टा और भारती विद्यापीठ बैजनाथ के रुशिल सूद तीनों ने 697-697 (99.57%) अंक हासिल किए।  

12,613 छात्र हुए फेल

HPBOSE कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा इस साल 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इस वर्ष के परिणाम आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 91,622 छात्रों में से 91,130 उपस्थित हुए और 67,988 उत्तीर्ण हुए। कुल 10,474 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 12,613 छात्र 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं और 492 स्टूडेंट्स गैर हाजिर पाए गए।  

ऐसे चेक करें HPBOSE 10वीं परिणाम 2024 

  • सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • इसके बाद अधिसूचना लिंक 'HPBOSE 10वीं परिणाम 2024' पर क्लिक करें।
  • फिर आपको एक लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपनी आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि सबमिट करनी होगी।
  • इसके बाद आपका HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Related Post