हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर पहुंची सोलन, यात्रा की कहानी सुन सबकी आंखें हुई नम
हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने वाली दिलेर पर्वतारोही बलजीत सोलन पहंची । जहाँ उनका सोलन लायंस वैली द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
ब्यूरो : हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने वाली दिलेर पर्वतारोही बलजीत सोलन पहंची । जहाँ उनका सोलन लायंस वैली द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। मास्टर महिला हॉकी टीम जब बलजीत कौर से मिली तो सभी की आँखे नम हो गई। वहीँ बलजीत कौर ने अपनी खतरनाक यात्रा के बारे में भी सभी जो जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस तरह बिना ऑक्सीजन वह मौत से घंटों लड़ती रही और किस तरह संघर्ष करने के बाद वह सकुशल वापिस लौटी। इस कहानी को सुन कर सभी के रौंगटे खड़े हो गए। सभी बलजीत कौर की बहादुरी से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह बलजीत को सरकार नौकरी प्रदान करे। ताकि अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़े।
समाजसेवी विनोद गुप्ता और लायंस क्लब के अध्यक्ष विनीत सूद ने कहा कि बलजीत कौर ने वह कारनामा कर दिखाया जो कोई सोच भी नहीं सकता था। वह महिला सशक्ति करन का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बलजीत ने हिमाचल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। इसलिए वह चाहते है कि बलजीत के हौंसले को बढ़ाने के लिए उसे सरकार द्वारा सम्मानित करना चाहिए और साथ ही उसे सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए।
उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि धन का अभाव होने के बावजूद भी बलजीत ने हौंसला ने नहीं तोड़ा। केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के कैबिनेट मंत्रियों ने केवल उसे आश्वसन ही दिया लेकिन किसी ने भी धन का सहयोग नहीं किया । लेकिन अब वह चाहते है कि बलजीत कौर के हुनर और हौंसले को नज़र अंदाज़ न किया जाए और उसे राज्य सरकार द्वारा नौकरी दे कर सम्मानित किया जाए।