हिमाचल में जून से शुरू होने जा रहें हैं इग्नू के एग्जाम, 5 अप्रैल तक करें अप्लाई
इस साल के जून के महीने में इग्नू की परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र 5 अप्रैल तक अपनी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इग्नू का पोर्टल खोल दिया गया है।
ब्यूरो: अगर आप भी इग्नू से पढ़ाई कर रहें है तो यह खबर आपके लिए है। इग्नू की परीक्षाएं इस साल जून में होने जा रही हैं। जिसके लिए वहां पर पढ़ने या कोर्स करने वाले छात्र 5 अप्रैल तक अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इग्नू ने पोर्टल भी खोल दिया है। फॉर्म भरने वाले सभी छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर इसका लिंक ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इग्नू से संबधित जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन डेस्क भी बनाया गया है। जिसके तहत छात्र कोई भी जानकारी वहां से ले सकते हैं।
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में जो सत्र होने जा रहा है उसके लिए कई नए कोर्स शुरू किए गए हैं। जिसमें डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन रूरल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिज्म स्टडीज आदि शामिल हैं।