शिमला के IGMC अस्पताल की कैंटीन में सिलेंडर फटने से लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर डॉक्टरों की कैंटीन में अचानक आग लग गई।

By  Rahul Rana April 27th 2023 11:26 AM -- Updated: April 27th 2023 11:28 AM

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर डॉक्टरों की कैंटीन में अचानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि ये घटना गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुई है। बता दें कि आग लगने की घटना के बाद यहां अफरातफरी मच गई।


घटना के बाद मरीज और उनके परिजन भागते देखे गए। जबकि अस्पताल के कर्मचारी पानी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि आग से 50 से 60 लाख रुपये नुकसान का शुरुआती आंकलन है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरानी बिल्डिंग से आईजीएमसी तक का रास्ता टूटा हुआ है। इससे फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी यहां तक ​​पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई है। आपको बता दें कि कैंटीन में सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं। आपको बता दें कि 1 माह पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी में ओपीडी का उद्घाटन किया था।





Related Post