Himachal : बेटी की खुशी के लिए पिता ने चांद पर ली जमीन, बिटिया को 18वें जन्मदिन पर दिया गिफ्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया को 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है।

By  Rahul Rana August 8th 2023 12:54 PM

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया को 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस आज यानि आठ अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके है। अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था।




बेटी के कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने चांद पर आठ कनाल जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजल्स की इंटरनेशनल लुनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से अमित शर्मा को भेज दिए गए हैं। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा चंडीगढ़ में जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही हैं। तनीशा के 18वें जन्मदिन पर पिता ने बेटी को अनूठा तोहफा दिया है। बेटी तनीशा भी अपने 18वें जन्मदिवस पर पिता से यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश है। 




इस मौके पर एडवोकेट अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत से उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का निर्णय लिया। इस निर्णय को लेने के पीछे उनका लक्ष्य यही था कि उनकी बेटी उनके तोहफे को याद रखे। अमित का कहना है कि छोटी बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने अपने शरीर के आठ अंग दान करने का निर्णय लिया था। 


Related Post