Himachal: बलदेयाँ मशोबरा के नजदीक मलबे में दबने से दंपति की मौत

शिमला के समीप बलदेयां के शोल गाँव में भारी लैंडस्लाइड में एक प्रवासी पति पत्नी की दबने से मौत हो गई है।

By  Rahul Rana August 23rd 2023 04:33 PM

शिमला : शिमला में बीती रात से हो रही भारी बारिश आफत की बारिश बन गई है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। नदी नाले उफान पर है। शहर में जगह जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। 



शिमला के समीप बलदेयां के शोल गाँव में भारी लैंडस्लाइड में एक प्रवासी पति पत्नी की दबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ ढली, प्रभारी पीपी मशोबरा और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही अमल में ला रहे हैं। दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। 


Related Post