Himachal : फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ शिमला के मिडल बाजार में हुए धमाके का खुलासा
राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव से ही धमाका हुआ था। मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।
शिमला : हिमाचल की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव से ही धमाका हुआ था। मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) जुन्गा के विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल का विश्लेषण करने पर विस्फोटों के लिए इस्तेमाल होने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। जिसमें गैस रिसाव धमाके की वजह सामने आई थी। अब घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के रिसाव के बाद यह विस्फोट हुआ है।
गौरतलब है कि इस धमाके के बाद शिमला शहर दहल उठा था। विस्फोट को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जा रहा था। हालांकि एनएसजी भी मौके से साक्ष्य जुटाकर ले गई है। आपको बता दें कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि 13 लोग घायल हो गए थे।