हिमाचल विधानसभा: विंटर सेशन के चौथे दिन कांग्रेस-भाजपा का प्रदर्शन, विपक्ष ने जलाई डिग्रियां, सत्तापक्ष ने मांगे 15 लाख रुपए

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा विंटर सेशन के चौथे दिन विपक्ष ने प्रश्नकाल से पहले ही काम रोको प्रस्ताव लाया। विपक्ष ने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। इसकी इजाजत नहीं मिलने पर विपक्ष ने पहले सदन के भीतर नारेबाजी की और बाद में वॉक आउट कर दिया।
तपोवन में चल रहे शीत कालीन सत्र के चौथे दिन सता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आया। विपक्ष के बाद आज सत्तापक्ष ने भी बैनर लगाकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा याद दिलाया तो इसके जवाब में सत्तापक्ष के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर पीएम के प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए और सालाना दो करोड़ नौकरी का वादा याद दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्य एक दूसरे के बीच आकर नारेबाज़ी करने लगे। भाजपा ने विरोध स्वरूप डिग्रियाँ भी जलाई।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा के तमाम विधायक सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी। कैबिनेट की पहली बैठक में पहले दिन ही एक लाख नौकरियां निकाल दी जाएगी। एक साल बीतने के बाद भी हिमाचल में एक भी नौजवान को सरकारी नौकरी नहीं दी गई। उल्टे हिमाचल में जिन बच्चों ने एग्जाम दे रखे हैं, उनके रिजल्ट अभी तक नहीं निकले।