हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से उद्योग विभाग को हुआ 300 करोड़ का नुकसान- हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात से 8 हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें अकेले उद्योग विभाग को 300 करोड़ का नुकसान हुआ है।

By  Rahul Rana August 8th 2023 12:34 PM -- Updated: August 8th 2023 12:36 PM

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात से 8 हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें अकेले उद्योग विभाग को 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। बद्दी नालागढ़ में ज्यादा नुकसान सड़कों और पुलों को क्षतिग्रस्त होने की वजह से हुआ है। लगातार हो रही बारिश ने बीबीएन क्षेत्र को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर हरियाणा भाग में मंड़ावाला, चरणिया और बालद पुल के क्षतिग्रस्त होने से बद्दी और नालागढ़ जाने वाली सभी सड़कें कट गई हैं।


यह बात उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में भारी बारिश से नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन उद्योग विभाग को भी बारिश से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसको लेकर वह दिल्ली में जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे। हरियाणा सरकार से भी सड़कों पुलों को दुरुस्त करने की मांग की गई है। 



वहीं दूसरी तरफ टिकेंद्र पंवर द्वारा NHAI  निर्माण में बरती गई कोताही की शिकायत का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा की जिस तरह से पहाड़ों की कटिंग होनी चाहिए थी । वह नहीं हुई है। ऐसे में NHAI को लेकर टिकेंद्र पंवर द्वारा उठाए सवाल गलत नहीं कहे जा सकते हैं। CPIM नेता टिकेंद्र पंवर ने NHAI के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है। 


Related Post