पिछले 10 महीनों से बंद शंभू बॉर्डर के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाई पावर कमेटी सौंपेगी अंतरिम रिपोर्ट
शंभू बॉर्डर पर सुनवाई के साथ ही यह भी संभव है कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के अनशन के मामले पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो
ब्यूरो: किसान आंदोलन की वजह से पिछले 10 महीने से बंद शंभू बॉर्डर के मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई के दौरान हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।
यह भी संभावना है कि पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पर भी सुनवाई हो।
आपको बता दे इससे पहले 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार कर दिया था और हाई पावर कमेटी को निर्देश दिए थे कि वह किसानों को समझाए कि अपना प्रदर्शन हाईवे के बजाय कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें या कुछ समय के लिए स्थगित करें।
इसी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जगजीत डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई थी और पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जाए।