हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए पंजाबी TGT (ROH) के अंतरिम नतीजे, भरे जाएंगे 104 पद
आयोग की ओर से इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पंजाबी, बीएड, डीएड, HTET या रेगुलर के साथ स्नातक डिग्री की पात्रता रखी गई थी। इन पदों के लिए 18 सितंबर 2023 शुरुआती तिथि और अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 थी
ब्यूरो: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पंजाबी TGT (ROH) का अंतरिम नतीजा जारी कर दिया है। अब आयोग में पास हुए अभ्यर्थियों के द्वारा 104 पदों को भरा जाएगा। गौरतलब है कि HSSC ने अप्रैल 2023 में इन भर्तियों के लिए विज्ञापन दिया था।
आयोग की ओर से इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पंजाबी, बीएड, डीएड, HTET या रेगुलर के साथ स्नातक डिग्री की पात्रता रखी गई थी। इन पदों के लिए 18 सितंबर 2023 शुरुआती तिथि और अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 थी। देखें जारी किया गया पत्र जिसमें नतीजे देखने के लिए लिंक भी जारी किया गया है: