तीन बड़े हादसों से दहला हरियाणा, लगातार दूसरे दिन कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसों में चार की मौत, दर्जनों घायल !

शुक्रवार को हरियाणा में सुबह सुबह तीन बड़े हादसे हो गए, जिसमें चार की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, सभी हादसे घने कोहरे की वजह से हुए बताए जा रहे हैं.

By  Baishali November 15th 2024 04:16 PM

ब्यूरो: हरियाणा में शुक्रवार को तीन बड़े हादसे हुए. रेवाड़ी में बेकाबू डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, उसके बाद भी डंपर नहीं रुकी और फिर संतुलन खोकर 2 बाइक और एक स्कूटर को टक्कर मार दी. इसके बाद डंपर चाय की दुकान से जा टकराई. इस भयानक हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 

हादसा रात करीब पौने 9 बजे हुआ जब रेवाड़ी-दिल्ली मार्ग पर फिदेड़ी गांव के पास डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. उसके बाद उसने दो बाइकों के अलावा स्कूटर चालक को भी टक्कर मार दी. हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. 

 

दूसरा हादसा कैथल ज़िले में घटित हुआ जहां पुष्कर मेले से लौट रहे कुछ लोगों की कार एक ट्रॉले से टकरा गई. हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक मेले से लौटते समय घना कोहरा था जिसकी वजह से दृश्यता साफ नहीं थी और उनकी कार पांडवा गांव के पास खड़े ट्रॉले से टकरा गई. क्रूज़र कार में 12 लोग बैठे थे. हादसे में कार आगे की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं जबकि बाकी 6 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

 

तीसरा हादसा रोहतक में पेश आया है जहां दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-9 पर घने कोहरे की वजह से हादसा हो गया. दृश्यता कम होने की वजह से खरकड़ा से महम के बीच 3 वाहन आपस में टकरा गए. टकराए वाहनों में एक ट्रक है जबकि बाकी दो कारें शामिल हैं. हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई  हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक से हिसार जा रहा ट्रक हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने उसको टक्कर मार दी. यहां भी हादसा विज़िबिलिटी कम होने की वजह से हुआ है. थोड़ी देर बाद एक और कार ने ट्रक को टक्कर मारी. हालांकि इस हादसे में सभी गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. 

Related Post