नूंह हिंसा पर सियासी बयानबाजी शुरू, रणदीप सुरजेवाला ने दी अपनी प्रतिक्रिया, विज बोले नियंत्रण में है स्थिति

नूंह हिंसा पर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है।

By  Rahul Rana August 1st 2023 11:34 AM

ब्यूरो : नूंह हिंसा पर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि दंगे की तमाम खबरें बेहद चिंताजनक और दिल दहला देने वाली हैं, और ये सीधे-सीधे प्रदेश में कानून व्यवस्था का फेलियर है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर सरकार की नाकामी का नतीजा प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा-जजपा सरकार ने ही प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चौन झुलसाया जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाति से क्यों ना हों। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


वहीं नूंह में हुई हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि भाईचारा और शांति कायम करने में सभी लोग सहयोग करें। साथ ही आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से लोग जरूर बचें। 


वहीं नूंह मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। 


Related Post