गुरुग्राम में स्थिति शांतिपूर्ण, नियंत्रण में सभी चीजें, अफवाहों पर न दें ध्यान, CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई लेवल की बैठक
कुछ सोशल मीडिया चैनलों पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं । जिसमें यह बताया जा रहा है कि गुड़गांव हाई अलर्ट पर है।
ब्यूरो : कुछ सोशल मीडिया चैनलों पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं । जिसमें यह बताया जा रहा है कि गुड़गांव हाई अलर्ट पर है। कम से कम एक दर्जन पुलिसकर्मियों को गोली मार दी गई है। जिनमें 5 इंस्पेक्टर और एक डीएसपी शामिल हैं। सभी मेदांता में भर्ती हैं। कुछ अन्य नहीं पहुंच सके। अन्य जिलों से लाए गए हजारों पुलिसकर्मियों के साथ पूरा जीजीएन हाई अलर्ट पर है। गुड़गांव और फ़रीदाबाद निवासियों से अनुरोध है कि वे आज रात बाहर न निकलें। स्थिति तेजी से बिगड़ रही है''। यह सभी बातें झूठी हैं । इनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है ।
जैसा कि उपरोक्त रिपोर्ट में दावा किया गया है, किसी अन्य जिले से जीजीएम में कोई बल तैनात नहीं किया गया है। दरअसल जीजीएम से एनयूएच में फोर्स तैनात कर दी गई है। 1 इंस्पेक्टर को बीते कल गोली लगने से चोटें आईं थी। लेकिन यह घटना एनयूएच में हुई, जहां उन्हें गुड़गांव से अन्य बल के साथ भेजा गया था।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक जारी है। मुख्यमंत्री गृहमंत्री अनिल विज के साथ नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा़ अमित कुमार अग्रवाल बैठक में मौजूद हैं। पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल भी वर्चुअल तौर पर बैठक में जुड़े हुए हैं ।