Haryana: अवैध खनन की चेकिंग करने गए SDM पर कातिलाना हमला, की मारने की कोशिश

By  Rahul Rana April 7th 2024 07:24 PM -- Updated: April 7th 2024 08:02 PM
Haryana: अवैध खनन की चेकिंग करने गए SDM पर कातिलाना हमला, की मारने की कोशिश

ब्यूरो: हरियाणा के अंबाला में अवैध खनन का निरीक्षण करने गए SDM की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। नारायणगढ़ SDM ने अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया। इस दौरान 2 बार SDM की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। यही नहीं, आरोपी ड्राइवर के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी।

आपको बता दें कि यह घटना नारायणगढ़ थाना एरिया की 27/28 मार्च रात 1 बजे की है। हालांकि मामला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से इसे पहले सीक्रेट रखा गया। मगर अब, नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने SDM के सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर इनोवा गाड़ी के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

दरअसल, नारायणगढ़ SDM यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी (HR04G8153) में सवार होकर 27/28 मार्च की रात 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे। इस बीच, एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (HR 70C 3797) दिखाई दी, जिसका उन्होंने पीछा किया।

उन्होंने गांव टोका साहिब गुरुद्वारा के पुल के पास उक्त इनोवा गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान खनन माफिया की इनोवा गाड़ी ने तेज रफ्तार में कट करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।


शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद भी आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को भगाकर ले गया। वे पीछा करते रहे आरोपी ने अपनी गाड़ी झीड़ीवाला नदी की तरफ उतार ली। उन्होंने आरोपी चालक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने दोबारा टक्कर मारने का प्रयास किया। वे बाल-बाल बचे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, गाड़ी में ड्राइवर के अलावा अन्य व्यक्ति भी बैठे थे। आरोपी गाड़ी को भगाकर ले गए। प्रशासन को इसके पीछे खनन माफिया का हाथ होने का शक है।


पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर के पास अधिकारियों की लोकेशन थी। पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक व अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,हत्या का प्रयास समेत (धारा 186,353,279,307) विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। नारायणगढ़ पुलिस थाने के SHO रामपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Related Post