Haryana News: मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा, बोले- हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे
हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है, हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे।
ब्यूरोः हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है, हम तो डूबेंगे, सनम तुमको भी ले डूबेंगे। कांग्रेस की संस्कृति ऐसी ही है और उसका इस्तेमाल वे कर ही रहे है।
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है, जो कहते हैं, वो करते हैं; जो करते हैं, वही बताते हैं, जिस तरह से विपक्ष के नेता इस तरह तैयारी कर रहे थे जैसे वो पीएम बनने जा रहे हैं, उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
इसके अलावा शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ शपथ लेंगे। हरियाणा में भाजपा अब शपथ ग्रहण की तैयारी में है। जिसके लिए 17 अक्टूबर तय की गई है।