Haryana News: इस दिन बुलाया जा सकता है हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र, स्पीकर पद के लिए लॉबिंग शुरू
सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधानसभा का सत्र बुधवार यानी 23 अक्टूबर को बुलाया जा सकता है। खबर है कि इस दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
ब्यूरोः हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है। सैनी कैबिनेट में 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसके साथ सरकार बनते ही सबसे पहले मंत्रियों को उनके कमरे अलॉट कर दिए गए है। साथ ही आज सीएम सैनी दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मीटिंग करने पहुंचे है।
साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधानसभा का सत्र बुधवार यानी 23 अक्टूबर को बुलाया जा सकता है। खबर है कि इस दिन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि इस दिन विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान या अशोक अरोड़ा में से कोई एक शपथ दिला सकते है।
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए लॉबिंग शुरू
वहीं, भाजपा में भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण का नाम स्पीकर पद के लिए आगे चल रहा है। वहीं, डिप्टी स्पीकर के लिए सफीदों से विधायक दादा गौतम और हांसी से विधायक विनोद भयाना का नाम रेस में है।