Haryana: BJP विधायक दल की बैठक आज, थोड़ी देर में तय होंगे स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के नाम

हरियाणा में भाजपा ने आज विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग चंडीगढ़ में शाम 5 बजे CM आवास संत कबीर कुटीर में होगी। इसमें विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।

By  Rahul Rana October 24th 2024 09:00 AM -- Updated: October 24th 2024 04:44 PM

ब्यूरो: हरियाणा में भाजपा ने आज विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग चंडीगढ़ में शाम 5 बजे CM आवास संत कबीर कुटीर में होगी। इसमें विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। चर्चा है कि स्पीकर पद के लिए घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं जींद विधानसभा सीट से जीते कृष्ण मिड्‌ढा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। बता दें कि कल 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र शुरू होगा।


इससे पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए CM नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली से हरी झंडी ला चुके हैं। दोनों ही नेता बीते मंगलवार से 2 दिन के दिल्ली दौरे पर रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से उन्हें स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए इशारा मिल चुका है। वहीं CM सैनी मंगलवार शाम को ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए थे।

Related Post