Rewari Boiler Blast: हरियाणा में बॉयलर फटने से झुलसे 5 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

By  Deepak Kumar March 20th 2024 04:18 PM
Rewari Boiler Blast: हरियाणा में बॉयलर फटने से झुलसे 5 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

ब्यूरोः हरियाणा के रेवाड़ी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर का डस्ट कलक्टर फट गया था, जिसमें करीब 39 कर्मचारी झुलस गए थे। इनमें से 5 श्रमिकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं, 10 मजदूरों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

इन मजदूरों की हुई मौत

बता दें कि 18 कर्मचारी रोहतक पीजीआई तो कुछ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वालों में यूपी के मैनपुरी निवासी अजय (32), यूपी के बहराइच निवासी विजय (37), यूपी के गोरखपुर निवासी रामू (27), यूपी के फैजाबाद निवासी राजेश (38), पंकज जिला हरदोई यूपी शामिल हैं। जानकारी अनुसार विजय दिल्ली के सफदरजंग और रामू, अजय, राजेश, पंकज रोहतक पीजीआई में भर्ती थे। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, इस हादसे में कुल 39 कर्मचारी झुलसे थे।

बॉयलर ब्लास्ट मामले की कमेटी कर रही जांच

 बॉयलर ब्लास्ट मामले में गठित की गई कमेटी भी जांच कर रही है। हादसे में झुलसे कर्मचारी की मानें तो बताया कि हादसे के वक्त कंपनी में लगा बड़ा इमरजेंसी गेट बंद था। इसकी वजह से आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें फंस फंसे रहे।

बॉयलर ब्लास्ट में 39 कर्मचारी झुलसेः पुलिस

पुलिस जानकारी के अनुसार 16 मार्च की शाम हुए लाइफ लॉन्ग कंपनी में हुए बॉयलर फटने के बाद हुए ब्लॉस्ट से 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। इनमें 19 कर्मचारियों की गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। जबकि अन्य कर्मचारियों में कुछ नागरिक अस्पताल तो कुछ का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हादसे में झुलसे 5 श्रमिकों की उपचार के दौरान मौत: DSP

इस मामले को लेकर डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि हादसे में झुलसे 5 श्रमिकों की उपचार के दौरान मौत हुई है। 4 श्रमिकों को रोहतक पीजीआई और एक कर्मचारी का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। 

Related Post