Haryana: 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतेगी कांग्रेस- इंदु राज नरवाल
गोहाना से कांग्रेस विधायक इंदु राज नरवाल ने कहा कि हम 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे।
Rahul Rana
May 30th 2024 10:19 AM
ब्यूरो: गोहाना से कांग्रेस विधायक इंदु राज नरवाल ने कहा कि हम 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे। नरवाल ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा किया कि कहीं भी चुनाव के दौरान वोटर के लिए ना पानी की व्यवस्था थी ना ही किसी तरह धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था थी।
वहीं दूसरी तरफ सोनीपत से प्रत्याशी मोहन बडोली के बयान पर नरवाल ने कहा कि वह अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं और हम तो पहले भी कहते थे कि बीजेपी में भी गुटबाजी है।
इंदु राज ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत कम होने का कारण कहीं ना कहीं प्रचंड गर्मी थी। उन्होंने वोटरों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर वोटिंग करें जो कुछ कमियां इस चुनाव में रह गई हैं आने वाले चुनाव में ना हो।