Haryana: शिक्षा जीवन में सबसे बड़ा धन, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बोले बंडारू दत्तात्रेय

By  Deepak Kumar February 26th 2024 06:59 PM

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 35 विषयों के 675 विद्यार्थियों को 1200 डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए। साथ ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने-अपने विषय में उत्कृष्ट रहे 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी दिए। उद्योग, उद्यमिता और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 8 विभूतियों को मानद उपाधियों से नवाजा गया।

इस समारोह में बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कौशल शिक्षा जीवन में सबसे बड़ा धन है। उद्योग की सहायता से ही कौशल शिक्षा का पाठ्यक्रम विकसित किया जा सकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इस क्षेत्र में पूरे देश में अभिनव प्रयोग किया है। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति बधाई के पात्र हैं।

Related Post