हरियाणा सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, कुल 56 छुट्टियां निर्धारित, 25 गेजटेड शामिल

कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां दी गई हैं, जिसमें 25 गेजटेड छुट्टियां है, इसके साथ ही 9 पब्लिक, 14 प्रतिबंधित छुट्टियां शामिल हैं

By  Baishali December 26th 2024 01:35 PM

ब्यूरो: हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां दी गई हैं, जिसमें 25 गेजटेड छुट्टियां  है, इसके साथ ही 9 पब्लिक, 14 प्रतिबंधित छुट्टियां शामिल हैं.

इसके अलावा 104 दिन शनिवार-रविवार की वजह से छुट्‌टी रहेगी। छुट्टियों का ये कैलेंडर मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से जारी किया गया है। यहां देखें पूरी छुट्टियों की पूरी सूची: 





Related Post