हरियाणा : CM मनोहर लाल ने फहराया तिरंगा, बोले- हमें नसीब हुई अनमोल स्वतंत्रता
देशभर में आज आजादी की सालगिरह मनाई जा रही है. देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
ब्यूरो: देशभर में आज आजादी की सालगिरह मनाई जा रही है. देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में भी तमाम कार्यक्रम आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए और सीएम ने यहां तिरंगा झंडा फहराकर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने परेड की सलामी ली और जनसभा को इस दौरान संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी देशवासियों औऱ सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनगिनत भारतीयों के संघर्ष और बलिदानों के बाद ये स्वतंत्रता हमें नसीब हुई है जो अनमोल है. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा फहराकर हमें स्वतंत्रता के इस महापर्व से युवा पीढ़ी को जोड़ना होगा ताकि वो आजादी की महत्वत्ता को समझ सकें और अमृतकाल में राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हुए भारत की उन्नति में सक्रिय योगदान दे सकें. सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की उन्नति और प्रगति की भी कामना की और कहा कि देश को अपने वीर सपूतों पर, अपने जवानों पर और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व है.
इसके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में तिरंगा फहराया है. हिसार में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे. दुष्यंत चौटाला ने यहां तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को आजादी के इस महापर्व की शुभकामनाएं दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिकशुभकामनाएं। दुष्यंत ने कहा कि इस पावन पर्व पर हम नमन करें उन महान आत्माओं को, वीर शहीदों को औऱ परम बलदानियों को जिन्होंने लंबी लड़ाई लड़कर देश को आज़ादी दिलाई। नमन करें बहादुर सैनिकों को जिन्होंने अपना सर्वस्व कुर्बान कर देश की आजादी को बनाए रखा। नमन करें हमारे किसानों को जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। दुष्यंत ने कहा कि आज के दिन हम नमन करते हैं उन सभी महापुरुषों को जिन्होंने हर पल, हर कदम पर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया और जिनके बूते पर देश आज इस मुकाम पर पहुंचा हैं. दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश आज चौतरफा प्रगति कर रहा है और देश भी दिनों दिन उन्नति के पथ पर चल रहा है और इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए जो संघर्ष देश के अनिगनत सपूतों ने किया। उनकी कुर्बानी को ये देश हमेशा याद रखेगा।
वहीं इसके अलावा कुरूक्षेत्र और जींद में भी आजादी की सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया है. कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद नायब सैनी पहुंचे थे. वहीं जींद में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने झंडा फहराया है. जींद में स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पहुचे थे. उन्होंने प्रदेशवासियों को इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और प्रदेश की उन्नति की कामना की. वहीं कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में नायब सैनी पहुंचे थे. नायब सैनी ने यहां पर कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में उन्होंने भी प्रदेशवासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज देश बुलंदियों को छू रहा है. विकास के नए आयाम हासिल कर रहा है और दिनदोगुनी उन्नति के पथ पर देश अग्रसर है. उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता और देश की आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों का ये देश...हमेशा कर्जदार रहेगा.
इसके साथ ही पलवल...रोहतक...यमुनानगर...औऱ भिवानी में भी ध्वजारोहण किया गया। पलवल में केंद्रीय राज्यमंत्री केपी गुर्जर ने ध्वजारोहण किया है. ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किया गया और केपी गुर्जर ने इस दौरान परेड की सलामी ली. उन्होंने भी प्रदेशवासियों औऱ देशवासियों को आजादी की सालगिरह की बधाई दी. रोहतक में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां राज्यपाल ने परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं यमुनानगर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में श्रम मंत्री अनूप धानक पहुंचे थे. यहां अनूप धानक ने ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी. आखिरी तस्वीर आप भिवानी की देख रहे हैं जहां मंत्री रंजीत चौटाला पहुंचे थे. भिवानी के भीम स्टेडियम में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां रंजीत चौटाला ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और प्रदेश की प्रगति की कामना की.
वहीं पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे थे. ज्ञानचंद गुप्ता ने इस दौरान ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके अलावा गुप्ता ने शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस दौरान परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी. इसके बाद एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में परेड टुकड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट के माध्यम से सलामी दी गई। इन परेड टुकड़ियों में हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा पुरूष पुलिस, हरियाणा होमगार्ड, एनसीसी सीनियर डिवीजन व एनसीसी जूनियर डिवीजन, एनसीसी सीनियर महिला विंग की दो टुकड़ियां, एनसीसी जूनियर विंग और सेंट सोल्जर सैक्टर-16 पंचकूला शामिल रही। समारोह में जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई.
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल का दौरा किया है. करनाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में सीएम ने आज शिरकत की और इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने हैं. करनाल में आयोजित ये तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया. घंटाघर चौक से होते हुए ये यात्रा करनाल बाजार, उसके बाद कुंजपुरा मार्केट से होती हुई रामलीला मैदान पर खत्म हुई। इस यात्रा में आम लोग, सीएम मनोहर लाल, बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी तिरंगे झंडे के साथ शामिल हुए। सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि पूरे देश और प्रदेश को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जिन लोगों की आजादी की लड़ाई में जान गई और 14 अगस्त को भी विभाजन के दौरान कई लोगों की जान गई. उन्हें सीएम ने इस दौरान नमन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी है, शांति पूर्ण तरीके और भाईचारे के साथ ये देशभक्ति का त्योहार संपन्न होगा.