हरियाणा में विभागों का बंटवारा: CM सैनी के पास वित्त–गृह समेत 12 विभाग, विज को मिला ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा में रविवार देर रात नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम नायब सैनी ने अपने पास कुल 12 विभाग रखे हैं। इनमें गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक रिलेशन विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को इस बार ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है।

By  Md Saif October 21st 2024 09:56 AM -- Updated: October 21st 2024 10:04 AM

ब्यूरोः हरियाणा में रविवार देर रात नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम नायब सैनी ने अपने पास कुल 12 विभाग रखे हैं। इनमें गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक रिलेशन विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को इस बार ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है।


राज्य के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने रविवार देर रात को मुख्यमंत्री नायब सैनी, 11 कैबिनेट मंत्रियों और दो राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को मंत्रालयों के आवंटन की अधिसूचना जारी की। मुख्यमंत्री नायब सैनी वह सभी विभाग अपने पास रखेंगे, जो कि पोर्टफोलियो में मंत्रियों को आवंटित नहीं किए गए हैं।


शनिवार, 19 अक्टूबर को सीएम सैनी दिल्ली दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है। साथ ही सीएम सैनी वित्त और गृह विभाग अपने पास रख सकते हैं। खट्टर सरकार में गृह मंत्री और सबसे सीनियर विधायक अनिल विज को गृह विभाग नहीं दिया जाएगा। रविवार देर रात लिस्ट जारी होने पर कुछ यूं ही हुआ।


देखें पूरी लिस्ट

अनिल विज- ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग 

कृष्णलाल पंवार- पंचायत और खनन मंत्री 

राव नरबीर सिंह- उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण वन समेत 4 विभाग के मंत्री

महिपाल ढांडा- स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री 

विपुल गोयल- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन विभाग 

अरविंद शर्मा- को सहकारिता, जेल एवं पर्यटन समेत 4 विभाग 

श्याम सिंह राणा- कृषि, पशुपालन एवं डेयरिंग और मत्स्य विभाग 

रणबीर गंगवा- जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग का मंत्री 

कृष्ण कुमार बेदी-  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत 3 विभाग

श्रुति चौधरी - महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग की मंत्री 

आरती राव- स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और आयुष विभाग की मंत्री 

राजेश नागर- खाद्य एवं आपूर्ति एवं प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग 

गौरव गौतम- खेल समेत 3 विभाग का मंत्री 



Related Post