हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ट्रैक्टर मार्च का किया समर्थन, बोले- कांग्रेस और आप की सरकार भी दे फसलों पर MSP, विज ने रेल रोको पर जताई चिंता !

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं। किसानों का हक बनता है कि उनकी जो फसल है उसे MSP पर खरीदने की सरकार गारंटी दे, वहीं विज ने कहा कि जहां तक रेल रोकने की बात है किसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है

By  Baishali December 16th 2024 01:59 PM

ब्यूरो: हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच सोनीपत में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का ट्रैक्टर मार्च और किसान आंदोलन पर बयान आया है। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में हरियाणा सरकार 24 फसलों पर एसपी दे रही है, ऐसे में कांग्रेस और आप की सरकार भी किसानों को MSP पर फसल खरीदने की गारंटी दे।


सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं। किसानों का हक बनता है कि उनकी जो फसल है उसे MSP पर खरीदने की सरकार गारंटी दे। बड़ौली ने कहा कि वह सीएम नायब सिंह सैनी का आभार जताते हैं जिन्होंने हरियाणा में किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीदने की गारंटी दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि हरियाणा का किसान सरकार से संतुष्ट है।


बड़ौली ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार या आम आदमी पार्टी की सरकार है वह भी इस तरह की व्यवस्था करे कि किसानों को फसल MSP पर मिले। वहीं ट्रैक्टर मार्च और रेल रोको आंदोलन पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि जहां तक ट्रैक्टर मार्च निकालने का सवाल है तो शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से इजाजत लेकर हर संस्था को प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन जहां तक रेल रोकने की बात है किसानों को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है।


विज ने चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब जाने वाली गाड़ियां ही रुक जाएंगी तो इससे पंजाब के लोगों को ही परेशानी होगी। विज ने किसानों से अपील की कि वह किसी और तरीके से प्रदर्शन करें जिससे उनकी आवाज भी उठती रहे और काम में भी बाधा न पड़े. लेकिन रेल रोको का आह्वान करना गलत है. 

Related Post