Haryana Elections 2024: पहचान पत्र नहीं तो कैसे करें वोटिंग? अब फोन पर मिलेगी बूथ पर लाइन की जानकारी, यहां पाएं वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर यानी कल होगा। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग (ECI) ने व्यापक तैयारी की है। इस बार मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई सावधानियां बरती गई हैं।

By  Md Saif October 4th 2024 07:39 PM -- Updated: October 4th 2024 07:40 PM

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर यानी कल होगा। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग (ECI) ने व्यापक तैयारी की है। इस बार मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई सावधानियां बरती गई हैं। इन कामों की एक लंबी लिस्ट है जैसे कि लाइन में खड़े लोगों की गिनती कर ऐप के जरिए बताना और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पोलिंग स्टेशन स्थापित कर मतदाताओं को आराम देने का काम शामिल है।


इन चुनाव में, हरियाणा में लगभग 2.8 लाख नए मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इन नए मतदाताओं के जुड़ने में अब राज्य में नए मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है। राज्य के वोटर्स कल यानि 5 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 


एक नजर डालते हैं चुनाव आयोग की तरफ की गई तैयारियों पर


वोटर कार्ड/ पहचान पत्र नहीं है तो ये 13 डॉक्युमेंट्स आपके काम आएंगे

  1. आधार कार्ड
  2. मनरेगा जॉब कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पैन कार्ड
  5. पासपोर्ट
  6. फोटो के साथ वाला पेंशन दस्तावेज
  7. केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  8. बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
  9. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  10. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  11. MP/MLA/MLC को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
  12. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी ID
  13. अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (NRI) को अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा


वोटर्स इन क्यू ऐप से पता चलेगा, कितनी लंबी है लाइन

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोटर्स को लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए वोटर्स इन क्यू ट्रैकर को तैयार किया गया है। यह पोर्टल हर 15-20 मिनट के भीतर अपडेट किया जाएगा। ऐसे में मतदाताओं को घर से निकलने से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के बूथों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जिससे वोटर्स को लंबी लाइनों से परेशान नहीं होना पड़ेगा। 


कैसे करें वोटर्स इन क्यू ऐप का प्रयोग


गूगल प्ले स्टोर से वोटर्स इन क्यू एप्लीकेशन डाउनलोड करें

प्ले स्टोर में इसका नाम 'EQMS हरियाणा' है

इंस्टॉल्ड एप पर क्लिक कर वोटर्स इन क्यू (सिटीजन) का ऑप्शन चुनें

इसमें अपना जिला, विधानसभा और बूथ चुनें

आपको लास्ट अपडेट के साथ कतार में खड़ी महिलाओं, पुरुषों और टोटल संख्या दिख जाएगी


विधानसभा चुनाव में क्या नया?

1. मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी और पहली बार सोसाइटियों में भी बने मतदान केंद्र

साल 2019 के चुनावों में राज्य में 19 हजार 812 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार इनकी संख्या 20 हजार 629 होगी। चुनाव आयोग की तरफ से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जहां सोसाइटियां हैं वहां भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


2. चुनाव आयोग ने बनाए हैं 150 मॉडल पोलिंग स्टेशन

विधानसभा चुनावों में 150 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 125 मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से महिलाओं का स्टाफ होगा। इसका मतलब यह है कि इन मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी ही काम करेंगी। सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात हैं। 92 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांगों के हाथों में होगा। साथ ही 116 मतदान केंद्र पूरी तरह से युवाओं के नियंत्रण में रहेंगे।


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024- एक नजर में

कुल वोटर - 2,03,54,350

पुरुष वोटर- 1,07,75,957 

महिला वोटर- 95,77,926 

थर्ड जेंडर वोटर- 467 

100 वर्ष से ज्यादा- 8,821 

नए वोटर- 1,29,392

18-19 साल के वोटर- 5,24,514 

दिव्यांग वोटर- 1,49,142 

सर्विस वोटर- 1,09,217


सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरियाणा में वोटरों की सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग की तरफ से खास इंतजाम किये गए हैं। चुनाव आयोग ने राज्य में मौजूद 3740 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की है। पहली बार सभी पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। जिसकी निगरानी चुनाव आयोग के चंडीगढ़ जिला मुख्यालय से की जाएगी।


हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 225 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, 30,000 पुलिस अधिकारी, लगभग 21,000 होमगार्ड और 11,000 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ड्यूटी पर हैं। नूंह के लिए 13 विशेष कंपनियां तैनात की गईं। 


सबसे बड़ी विधानसभा सीट

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बादशाहपुर हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा है। यहां की मतदाता सूची में 52 लाख नाम शामिल हैं। 


सबसे छोटी विधानसभा सीट

हरियाणा की नारनौल विधानसभा सबसे छोटी है। यहां सिर्फ 16 लाख मतदाता हैं। 2019 में यहां सिर्फ 1,44,066 मतदाता थे। पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने जीत हासिल की थी।

Related Post