किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर आई हरियाणा और दिल्ली की पुलिस, पर इस बार किसानों की राह नहीं होगी आसान !

दरअसल कई बैठकों के बाद ये फैसला लिया गया है कि किसानों की हरियाणा में एंट्री से पहले दिल्ली कूच की अनुमति पुलिस को दिखानी होगी. साथ ही ये फैसला हुआ है कि हरियाणा में रात्रि पड़ाव के दौरा्न किसान पक्का धरना नहीं लगाएंगे

By  Baishali December 2nd 2024 11:57 AM -- Updated: December 2nd 2024 11:59 AM

ब्यूरो:  पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ साथ हरियाणा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. दरअसल कई बैठकों के बाद ये फैसला लिया गया है कि किसानों की हरियाणा में एंट्री से पहले दिल्ली कूच की अनुमति पुलिस को दिखानी होगी. साथ ही ये फैसला हुआ है कि हरियाणा में रात्रि पड़ाव के दौरा्न किसान पक्का धरना नहीं लगाएंगे. 

 

इन तमाम बिंदुओं पर हरियाणा सरकार और किसानों की मीटिंग होगी और अगर मीटिंग के दौरान इन सभी बिंदुओं पर सहमति बनती है और साथ ही अगर लिखित रूप से सरकार को आश्वासन मिलता है उसके बाद ही किसान दिल्ली कूच कर पाएंगे, यानी हरियाणा के रास्तों का इस्तेमाल दिल्ली जाने के लिए कर पाएंगे. 

 

लेकिन इस बीच हरियाणा और पंजाब की सीमा पर पुलिस गश्त तेज़ कर दी गई. तमाम सीमाओं पर चौबीसों घंटे नज़र रखने के लिए पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है. साथ ही ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि खासतौर पर पंजाब से आने वाली गाड़ियों की कड़ी जांच की जाए. ये भी निर्देेश हैं कि ट्रैक्टरों की एंट्री ही न करने दिया जाए. 

Related Post