Haryana Accident: पंचकूला में पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल

पंचकूला के मोरनी के नजदीक टिककर ताल के पास बच्चों से भरी एक बस हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं।

By  Deepak Kumar October 19th 2024 01:45 PM -- Updated: October 19th 2024 01:58 PM

ब्यूरोः पंचकूला में आज यानी शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, मोरनी के नजदीक टिककर ताल के पास बच्चों से भरी एक बस हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार स्कूल बस का चालक बस को तेज गति से चला रहा था। इस दौरान मोरनी के नजदीक टिककर ताल के पास चालक का बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस खाई में पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए सेक्टर 6 अस्पताल में भेजा गया, जहां घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मामला  दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


Related Post