हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मचारियों की होगी जॉइनिंग, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

पहले ये कर्मचारी ज़िला उपायुक्तों या मंडलायुक्तों के दफ्तर में काम कर रहे थे, और इनकी ओर से लगातार विभागों के आवंटन की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने उनकी मांगें मानते हुए विभाग में जॉइन करने के आदेश दिए हैं

By  Baishali December 28th 2024 11:47 AM

ब्यूरो: हरियाणा सरकार की ओर से नए चयनित किए गए ग्रुप डी के कर्मचारियों को विभाग में जॉइन करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही 5 साल से कम सेवा में रहे अस्थायी कर्मचारियों को हटाने का भी फैसला लिया गया है. 


अगर पद रिक्त नहीं है तो पहले आए अस्थाई कर्मियों को पहले हटाया जाएगा. इस बाबत मुख्य सचिव विवेक जोशी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, ज़िला उपायुक्तों और मंडलायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं. 

गौरतलब है कि पहले ये कर्मचारी ज़िला उपायुक्तों या मंडलायुक्तों के दफ्तर में काम कर रहे थे, और इनकी ओर से लगातार विभागों के आवंटन की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने उनकी मांगें मानते हुए विभाग में जॉइन करने के आदेश दिए हैं. 

Related Post