रिश्वतकांड की आरोपी और हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को सरकार ने किया बर्खास्त, जारी हुए आदेश

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. लगभग 25 दिन बाद सोनिया अग्रवाल को पद से हटाया गया है.

By  Baishali January 10th 2025 02:47 PM

पंचकूला: एक लाख रुपए के रिश्वत कांड में पकड़ी गई हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को सरकार ने पद से बर्खास्त कर दिया है. इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त और सचिव अमनीत पी कुमार ने आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. 


ACB की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते काबू किया थ.  उससे पूछताछ के बाद सोनीपत पहुंचकर सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया. सोनिया की गिरफ्तारी के करीब 25 दिन बाद सरकार ने अब उन्हें पद से हटा दिया है।


दरअसल ACB ने सोनिया अग्रवाल के खरखोदा स्थित घर पर रेड की थी. हालांकि उनके घर की तलाशी के दौरान कोई रकम बरामद नहीं हुई थी. आरोप है कि सोनिया के PA कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से 1 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. शिकायतकर्ता टीचर का कहना है कि रुपए लेने के बाद हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस की सेटलमेंट की बात कही थी। एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं. ACB को शक है कि सोनिया अग्रवाल PA कुलबीर के जरिए ही मामले निपटाने के पैसे लिया करती थी. 

Related Post