गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा परिणय सूत्र में बंधे, सोशल मीडिया पर शेयर की विवाह की तस्वीरें

रविवार पौने 10 बजे के आसपास उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विवाह की तस्वीरें शेयर की .तस्वीरों में वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ नजर आ रहे हैं

By  Baishali January 19th 2025 10:11 PM -- Updated: January 19th 2025 10:53 PM

ब्यूरो: भारत के ओलंपिक गोल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विवाह कर लिया है। रविवार देर रात करीब 9:40 पर नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने विवाह की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में उनकी पत्नी हिमानी मां और मंडप नजर आ रहा है।


नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 


गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर महीने में पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया था जबकि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन ब्वॉय का खिताब हासिल कर चुके हैं।

Related Post