किसानों के दिल्ली कूच पर पूर्व सीएम खट्टर का बयान, जाएं जरूर, पर हिंसात्मक प्रदर्शन से बचें

पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में जहां पर जाकर वे प्रदर्शन करना चाहते है, वहां के लिए अनुमति लेनी होती है। इस प्रक्रिया का पालन उन्हें करना होगा

By  Baishali November 19th 2024 08:24 PM

ब्यूरो: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंभू बॉर्डर से किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच पर कहा है कि प्रदर्शन जरूर करें उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है, मसला बस इतना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसान ऐसा कुछ न करें कि प्रदर्शन हिंसात्मक हो जाए, ट्रैक्टरों पर हथियार न रहे। 


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों ने भी ये कहा है कि वे इस तरह से कुछ भी लेकर नहीं जाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में जहां पर जाकर वे प्रदर्शन करना चाहते है, वहां के लिए अनुमति लेनी होती है। इस प्रक्रिया का पालन उन्हें करना होगा।

दरअसल मनोहर लाल मंगलवार को करनाल पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर 30 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। 


आपको बता दें कि किसान नेता सरवण पंधेर ने ऐलान किया हुआ है कि किसान दिल्ली कूच करेंगे, और वे  समूह बनाकर जाएंगे। पंढेर के मुताबिक किसान ट्रैक्टर ट्रॉली साथ नहीं लेकर जाएंगे।

Related Post