पूर्व सीएम व इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि ओपी चौटाला लगातार पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. शिक्षक भर्ती घोटाले में ओपी चौटाला को जेल भी हुई थी उनके साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड है कि 86 साल की उम्र में उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

By  Baishali December 20th 2024 01:21 PM

ब्यूरो: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का आज दोपहर निधन हो गया, वे 89 वर्ष के थे। शुक्रवार को गुरुग्राम में वह अपने घर पर थे जहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद 11:30 के करीब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया, करीब आधे घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.


आपको बता दें कि ओपी चौटाला लगातार पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. शिक्षक भर्ती घोटाले में ओपी चौटाला को जेल भी हुई थी उनके साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड है कि 86 साल की उम्र में उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.


आपको बता दें शुक्रवार( 20 दिसंबर) यानी आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला लाया जाएगा जहां अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा

Related Post