सीएम सुक्खू के इस्तीफे की झूठी खबर फैलाने के आरोप में दर्ज हुई FIR, साइबर थाना पुलिस करेगी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई !

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीएम के इस्तीफा देने की झूठी खबर फैलाई गई और लोगों को भ्रमित करने और सरकार की छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है

By  Baishali November 23rd 2024 01:58 PM

ब्यूरो: प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे की झूठी खबर प्रसारित करने के मामले में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज की है. पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीएम के इस्तीफा देने की झूठी खबर फैलाई गई और लोगों को भ्रमित करने और सरकार की छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.

 

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में FIR दर्ज कर ली गई है, साथ ही मामले में जांच शुरू हो चुकी है, जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

आपको बता दें कि पिछले सोशल मीडिया में सीएम के इस्तीफे से जुड़ी अफवाहें वायरल हुई थीं जिस पर संज्ञान लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है 

Related Post