महिला पुलिस यौन शोषण मामला: 7 महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं आयोग के दफ्तर
महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने एक-एक कर सभी महिला पुलिसकर्मियों के बयान लिए। रेनू भाटिया ने आरोपी महिला डीएसपी से भी मुलाकात की और उनसे पूछताछ की
फरीदाबाद: महिला पुलिस यौन शोषण मामले में आज (7 नवंबर) महिला आयोग के फरीदाबाद स्थित दफ्तर में 7 महिला पुलिसकर्मी जांच प्रक्रिया के तहत पहुंची। ये सातों महिलाएं जींद जिले में पुलिस महकमें में ड्यूटी कर रही हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने एक-एक कर सभी महिला पुलिसकर्मियों के बयान लिए। रेनू भाटिया ने आरोपी महिला डीएसपी से भी मुलाकात की और उनसे पूछताछ की।
गौरतलब है कि वायरल हुए लेटर में कुल 7 नाम थे, जांच के दौरान महिला आयोग ने पाया कि इन नामों से मिलते जुलते नामों की 19 महिला कर्मी उस दौरान जींद जिले में काम कर रही थीं। आयोग अब इन सभी महिला कर्मियों से बातचीत करेगा, हालांकि अभी तक करीब 7 महिलाओं से ही आयोग की बातचीत हुई है।
इससे पहले रेनू भाटिया ने वीडियो कॉल के जरिये SP से बात की थी जिसके बाद भाटिया ने उन महिला पुलिसकर्मियों से आमने-सामने बात करने की बात कही थी जो इस मामले में कुछ कहना चाहती थीं।
कुल 30 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज हुए
सरकार ने 3 नवंबर को ADGP ममता सिंह के नेतृत्व में SIT बनाई थी। अगले ही दिन 4 नवंबर को ADGP उस जिले में पहुंची, जहां आरोपी IPS अफसर तैनात था। उनके साथ SP आस्था मोदी भी थीं। पुलिस लाइन में उन्होंने 30 महिला पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
बयान दर्ज करने के बाद ममता सिंह ने सिर्फ इतना कहा था कि अभी जांच शुरू हुई है, इसलिए कुछ बताया नहीं जा सकता। कमेटी की जांच DGP को सौंपी जाएगी।