किसान आंदोलन अपडेट: बिगड़ने लगे हालात ! पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल, 9 किसान घायल
हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर से 101 किस दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर रोकने की कोशिश की है। इस बीच किसानों का आरोप है कि पुलिस रॉकेट लांचर से गोलियां चल रही है और उन्हें खदेड़ने के लिए घग्गर नदी का गंदा पानी इस्तेमाल किया जा रहा है
ब्यूरो: किसानों के दिल्ली मार्च में अब हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के साथ पुलिस की बहसबाजी हुई जिसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की है। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है जिसमें 9 किसान घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर से 101 किस दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर रोकने की कोशिश की है। इस बीच किसानों का आरोप है कि पुलिस रॉकेट लांचर से गोलियां चल रही है और उन्हें खदेड़ने के लिए घग्गर नदी का गंदा पानी इस्तेमाल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांव में इंटरनेट 18 दिसंबर रात 12 बजे तक बैन कर दिया है। दूसरी और खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डालनेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और आज उनका 19वां दिन है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आरोप लगाया है कि डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है सिवाए देश के प्रधानमंत्री के। दूसरी ओर हरियाणा पुलिस कह रही है कि प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं है. किसानों को अधिकारियों ने बातचीत के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आए. किसानों ने पुल को दोनों तरफ से घेर रखा है।