डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर किसानों की प्रेसवार्ता, बोले- भगवंत मान का असली चेहरा आया सामने, 6 दिसंबर को पैदल ही करेंगे दिल्ली कूच !

पंढेर ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी 12 मांगें भी केंद्र सरकार के समक्ष रखीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब आमरण अनशन पर डल्लेवाल की जगह दो अन्य किसान बैठेंगे लेकिन ये आंदोलन जारी रहेगा

By  Baishali November 26th 2024 04:39 PM

जींद: किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर खनोरी बॉर्डर पर प्रेस वार्ता करते हुए बड़े ऐलान किये हैं. किसानों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का असली चेहरा अब सामने आया है, ऐसे में वे पंजाब सरकार को 10 दिन का समय देते हैं. 

 

किसान नेता सर्वन सिंह पंढेर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डल्लेवाल को डिटेन करने में केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है, ये काम पंजाब सरकार ने किया है. यानी डल्लेवाल को डिटेन करने में पंजाब सरकार का बड़ा हाथ है. 

 

पंढेर ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी 12 मांगें भी केंद्र सरकार के समक्ष रखीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब आमरण अनशन पर डल्लेवाल की जगह दो अन्य किसान बैठेंगे लेकिन ये आंदोलन जारी रहेगा. 

 

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने किसानों के मामले में अपना रुख साफ नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करने पर फैसला ले सकते हैं. इसके साथ ही किसानों ने ऐलान किया कि 6 दिसंबर को बिना ट्रैक्टरों के पैदल ही दिल्ली की ओर वे कूच करेंगे. ऐसे में अगर सरकार ने उन्हें दिल्ली जाने से रोका तो वहीं पर कोई बड़ा फैसला लेंगे. 

Related Post