अम्बाला में नकली पुलिस इंस्पेक्टर हुआ काबू, थाने के काम करवाने के एवज में लोगों से ऐंठता था हज़ारों रुपए !

मुलाना थाने में दर्ज एक मामले में इसी आरोपी युवक ने एक पार्टी पर दबाव बनाया और मुक़दमे से नाम निकलवाने की एवज में आरोपियों से हजारों की नकदी वसूल ली

By  Baishali March 28th 2025 12:45 PM

अंबाला: मुलाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है जो खुद को कभी एकसाईंज तो कभी पुलिस का इंस्पेक्टर बता कर लोगों पर दबाव डालता था और उनसे मोटे पैसे ऐंठता था। 


मुलाना थाने में दर्ज एक मामले में इसी आरोपी युवक ने एक पार्टी पर दबाव बनाया और मुक़दमे से नाम निकलवाने की एवज में आरोपियों से हजारों की नकदी वसूल ली। मुलाना थाना प्रभारी बालकार सिंह को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने आरोपी युवक यानी नकली इंस्पेक्टर के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस की मानें तो आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जायेगा ताकि उससे पुलिस के नकली आई कार्ड के साथ अन्य चीजें बरामद की जा सकें। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पहले टाटा मोटर्स में बतौर मैनेजर काम करता था, फिलहाल पुलिस रिमांड के दौरान इससे इसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को कबूल करवायेगी।

Related Post