Earthquake in Ladakh: लद्दाख में भूकंप लगे झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.4 की तीव्रता
शनिवार सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर लद्दाख में भूकंप झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.4 मापी गई।
ब्यूरोः आज यानी शनिवार सुबह लद्दाख में भूकंप झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.4 मापी गई। हालांकि राहत की बात है कि किसी तरह का जान-माल के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे 35.44 डिग्री अक्षांश और 77.36 डिग्री देशांतर में था। भूकंप को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
उधर, आज यानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी देश बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार ये भूकंप सुबह करीब 9:05 बजे आया था, जिसका केंद्र दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में 55 किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।