ठोकर मार कर चेक किया तो सड़क पर बिखर गई बजरी ! गंगवा ने सस्पेड किए JE, SDO और Xen !
रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना से धांसू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रूकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई
हिसार: बरवाला हलके में सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए कि उन्हें एक मौका दे दिया जाए लेकिन मंत्री रणबीर गंगवा इस लापरवाही पर काफी सख्त रवैया अपनाए हुए थे और माफी का मौका नहीं दिया गया.
दरअसल रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना से धांसू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच की। मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रूकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायतें पहले से आ रही थी। मंत्री गंगवा ने एक्सईएन से कहा कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्ववालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तो निम्न स्तर का काम कैसे हुए। क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई। मंत्री ने तुरंत आदेश दिए की घटिया स्तर काम होने के जिम्मेदार जेई, एसडीओ और एक्सईएन को सस्पेंड किया जाता है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों को एक्सईएन रजनीश कुमार, डिविजन वन, एसडीओ दलबीर राठी डिविजन 5, जेई सुरेश कुमार शामिल हैं।