केमिकल युक्त पानी की बौछार के इस्तेमाल के आरोप पर बोले डीएसपी गुलिया- बेबुनियाद आरोप हैं, पानी सादा था केमिकल युक्त नहीं

डीएसपी ने कहा कि किसानों का जत्था जैसे ही बैरिकेड के पास आया तो ज़िला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने उसने बातचीत की. डीएसपी ने कहा कि किसानों ने रस्सी में कुंडा डालकर जाली तोड़ने की कोशिश की और इसी वजह से उन पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा था, लेकिन वो पानी बिल्कुल सादा था और केमिकल युक्त नहीं था

By  Baishali December 14th 2024 03:05 PM -- Updated: December 14th 2024 03:06 PM

Related Post