फायरिंग मामले में बजरंग दल का ज़िलाध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, गाड़ी पार्किंग के विवाद में चला दी थी गोली !
इस मामले में क्राइम यूनिट सेक्टर 10 ने अभिषेक गौड़ नामक युवक को गिरफ्तार किया है जो बजरंगदल का जिला अध्यक्ष है और गौ रक्षा दल से लंबे समय से जुड़ा हुआ है.
Baishali
November 4th 2024 05:44 PM
गुरुग्राम: प्रदेश के साइबर सिटी से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें 4/7 चौक पर हुई फायरिंग मामले में बजरंग दल का ज़िलाध्यक्ष गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल मामला गाड़ी पार्किंग के विवाद को लेकर था. आरोपी ने जतिन चुटानी नामक युवक पर विवाद के दौरान फायरिंग कर दी थी. मामले में क्राइम यूनिट सेक्टर 10 ने अभिषेक गौड़ नामक युवक को गिरफ्तार किया है जो बजरंगदल का जिला अध्यक्ष है और गौ रक्षा दल से लंबे समय से जुड़ा हुआ है.
एसीपी क्राइम के मुताबिक गाड़ी पार्किंग से उठे विवाद के दौरान आरोपी ने पहले जतिन चुटानी को गोली मारने की धमकी दी थी जिसके बाद जतिन की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. एसीपी के मुताबिक अभिषेक गौड़ के पास लाइसेंसी पिस्तौल था जिससे जतिन चुटानी उर्फ मोनी पर फायरिंग की गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच जारी रखे हुए है.