मुख्यमंत्री कार्यालय में हुआ विभागों का बंटवारा, खुल्लर के पास सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी

CM के प्रिंसिपल सचिव राजेश खुल्लर को 21 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है जबकि प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को उसके बाद सबसे ज्यादा यानी 9 विभाग मिले हैं

By  Baishali December 4th 2024 10:36 PM

ब्यूरो: सीएमओ में आज (3 दिसंबर) विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रिंसिपल सचिव राजेश खुल्लर को सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें कुल 21 विभाग मिले हैं।


प्रधान सचिव अरुण गुप्ता के पास 9 विभागों की जिम्मेदारी है,  जबकि अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार के पास 8 विभाग, यशपाल यादव के पास 7 और एचसीएस अधिकारी विवेक कालिया के पास सीएम विंडो और जनसंवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी।


एचसीएस सुधांशु गौतम सीएम घोषणाएं, सीएम रिलीफ फंड, HRMS, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के साथ-साथ वक्फ बोर्ड का कामकाज भी इनके जिम्मे होगा। 


राकेश संधू सीएम विंडो और ग्रीवेंस कमेटी का कामकाज देखेंगे। 

Related Post