घने कोहरे की हुई शुरुआत, दृश्यता कुछ इलाकों में घटकर 50 मीटर तक पहुंची !
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक मैदानी इलाकों में धुंध लोगों को परेशान करती रहेगी।
शिमला: प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक रह गई है। विशेष कर अगर बात बिलासपुर, सुजानपुर, ऊना, सोलन और मंडी जिले की करें तो कुछ इलाकें में घने कोहरे की वजह से लोग परेशान हैं।
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक मैदानी इलाकों में धुंध लोगों को परेशान करती रहेगी। इसे देखते हुए अब राज्य सरकार ने वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में 10 नवंबर की रात से मौसम करवट बदलेगा। इससे 11 और 12 नवंबर को अधिक हाई ऑल्टीट्यूड वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि 10 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए है। बीते 36 दिनों के दौरान प्रदेश के 6 जिलों चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिले में बिल्कुल बारिश नहीं हुई, जबकि दूसरे जिलों में भी बेहद कम बारिश हुई है।