हरियाणा में घने कोहरे के प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने आज के लिए जारी किया येलो अलर्ट !

प्रदेश में घने धुंध का प्रकोप जारी है, इस बीच मौसम विभाग में कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है, इधर बीच हादसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है

By  Baishali November 17th 2024 10:59 AM

हरियाणा में धुंध का प्रकोप जारी है, ठंड भी लगातार जारी है। सुबह धुंध के कारण कई शहरों में दृश्यता 30 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घनी धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है।


आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में ही रात का पारा 2.5 डिग्री तक कम हो गया। हिसार में यह सबसे कम 11.5 डिग्री रहा, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम है। वहीं रोहतक में रात का पारा सबसे अधिक 15.7 डिग्री दर्ज किया गया.


गौरतलब है कि प्रदेश में प्रदूषण के चलते प्रदेश के 4 जिलों में पहली से 5वीं कक्षा तक स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं धुंध के कारण डबवाली में तीन जगह 6 वाहन भिड़ गए । इसमें 6 लोग घायल हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक स्मॉग की स्थिति बनी है। इस का मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से धूल और अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में समाहित हो गए, जिससे स्मॉग बना और दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Related Post