ED ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले की कार्रवाई

By  Deepak Kumar March 21st 2024 09:33 PM
ED ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले की कार्रवाई

ब्यूरो: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के दौरान ED टीम के साथ दिल्ली पुलिस के DCP लेवल के अफसर मौजूद हैं। 

आप नेता आतिशी ने की पुष्टि

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आप नेता आतिशी ने कहा कि हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।'

ईडी ने केजरीवाल को भेजे 9 समन

बता दें ईडी ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी को तलब किया। 

शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए।

 

Related Post