Delhi fire: कनॉट प्लेस में गोपाल दास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर कई दमकल गाड़ियां
Rahul Rana
December 21st 2023 02:30 PM

ब्यूरो: दिल्ली के कनॉट प्लेस में बाराखंभा रोड पर गोपाल दास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आज यानि गुरुवार दोपहर 1 बजे इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लग गई और घटनास्थल पर कम से कम 15 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
/ptc-news/media/media_files/IRS67PXr3ZeceU8XzZdn.jpg)
गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया। लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया है। आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया है। इस इमारत में कई दफ्तर हैं।