Delhi Excise Policy Case: ED के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, बताया अवैध

By  Deepak Kumar February 19th 2024 11:42 AM

ब्यूरोः दिल्ली के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के छठे समन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए। आप ने ईडी के समन को 'अवैध' बताते हुए कहा कि समन की वैधता का मामला अब अदालत में है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि ईडी खुद अदालत गई है। 

केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है और उन्हें 19 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
 
ईडी ने केजरीवाल को जारी किए 5 समन

केजरीवाल ने अब तक ईडी द्वारा 2 फरवरी, 18 जनवरी, 3 जनवरी, 2 नवंबर और 22 दिसंबर को जारी किए गए पांच पिछले समन को "अवैध और राजनीति से प्रेरित" बताते हुए नजरअंदाज कर दिया है। बता दें इस मामले में आप के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। 

Related Post